Jamshedpur News :राज्य के +2 शिक्षकों के वरीय वेतनमान और स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर संजीव सरदार ने सदन में उठाई मांग
कहा – शिक्षकों को जल्द उनका वरीय वेतनमान दिया जाए और उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए

जमशेदपुर।

राज्य के सरकारी +2 विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा के बाद भी निर्धारित वरीय वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, शिक्षकों के स्थानांतरण की कोई सुगम व्यवस्था भी विभाग द्वारा नहीं की गई है। इस गंभीर विषय को पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को विधानसभा के शून्यकाल में उठाया।
उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की कि शिक्षकों को जल्द से जल्द उनका वरीय वेतनमान दिया जाए और उनके स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। उन्होंने यह मुद्दा न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि पूरे राज्य के शिक्षकों के हक में उठाया। श्री सरदार ने कहा कि राज्य के विभिन्न +2 विद्यालयों में कार्यरत स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGT) को एक स्थान पर वर्षों से पदस्थापित रखा गया है, जिससे वे स्थानांतरण की उचित व्यवस्था न होने के कारण असुविधा झेल रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि शिक्षकों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि वे बिना किसी प्रशासनिक बाधा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। शिक्षक संगठनों ने विधायक संजीव सरदार के इस दिशा में सकारात्मक पहल के लिए आभार जताया है.