Jamshedpur।
सनातन उत्सव समिति द्वारा झारखण्ड के जमशेदपुर के साक्ची शहीद चौक नियर श्री श्री हनुमान मंदिर के समीप 101 दिप प्रज्वलित कर शौर्य दिवस मनाई गई,और प्रभु श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण के लिये विशेष पूजा अर्चना की गई,और मन्दिर निर्माण समिति द्वारा कल सुंदर पाठ और महा आरती का आयोजन किया गया,साथ ही मन्दिर निर्माण कार्य अवरुद्ध पैदा करने वालो के लिए पुरोहित पुजारी पिंटू पांडेय के द्वारा सद्बुद्धि हेतु शांति प्राथना का विशेष पाठ किया गया, और ईश्वर से भी यह मांग की गई कि जल्द से जल्द मन्दिर निर्माण कार्य शुरू हो,
दिप प्रज्वलित करने में मुख्य रूप से चिंटू सिंह ,राकेश साहू,हरीश राय,अप्पू तिवारी,राहुल दुर्गे, सन्ध्या दास,लालटू महतो,छोटू पण्डित,संजय कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे।
अप्पू तिवारी
Comments are closed.