JAMSHEDPUR NEWS :सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी ए06 5जी लॉन्च

327
AD POST

रांची/पटना। भारत के प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग इंडिया ने आज अपने नवीनतम स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए06 5जी, का ऐलान किया। यह डिवाइस किफायती कीमत पर शानदार 5जी अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। बजट गैलेक्सी ए सीरीज़ का हिस्सा, यह स्मार्टफोन विश्वसनीय प्रदर्शन, लंबी बैटरी लाइफ और उच्च ड्यूरैबिलिटी के साथ उपभोक्ताओं को अधिकतम वैल्यू देने का वादा करता है। आज से गैलेक्सी ए06 5जी भारत के सभी रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स एवं अन्य ऑफलाइन चौनलों पर विभिन्न स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। विशेष रूप से, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की शुरुआती कीमत मात्र 10,499 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों ब्लैक, ग्रे और लाइट ग्रीन में पेश किया जा रहा है। लॉन्च के अवसर पर, सैमसंग ने एक विशेष ऑफर भी जारी किया है। ग्राहक अब मात्र 129 रुपये में सैमसंग केयर$ पैकेज के साथ एक वर्ष की स्क्रीन प्रोटेक्शन योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिससे अतिरिक्त सुरक्षा और मानसिक सुकून मिलता है। इस लॉन्च के साथ सैमसंग इंडिया ने तकनीकी नवाचार को एक नए मुकाम पर ले जाने का संकेत दिया है, जिससे उपभोक्ता वर्ग में उत्साह और उम्मीदों की नई लहर दौड़ गई है। सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के जनरल मैनेजर अक्षय एस राव ने बताय कि गैलेक्सी ए06 5जी के लॉन्च के साथ हम सेगमेंट में अग्रणी 12 5जी बैंड लेकर आ रहे हैं। यह डिवाइस शानदार कनेक्टिविटी, दमदार परफॉरमेंस और इनोवेशन की नई मिसाल कायम करता है। हमारा लक्ष्य अत्याधुनिक तकनीक को सभी उपभोक्ताओं तक पहुँचाना है, ताकि वे काम और मनोरंजन दोनों के लिए हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का आनंद उठा सकें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:16