JAMSHEDPUR NEWS :सैमसंग और गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी ने की अत्याधुनिक एआई और मशीन लर्निंग लैब की स्थापना

22

पटना। सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट इंडिया-बैंगलोर (एसआरआई-बी) ने गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी (जीसीयू) के साथ मिलकर ‘सैमसंग स्टूडेंट इकोसिस्टम फॉर इंजीनियर्ड डेटा (एसईईडी) लैब’ की स्थापना की है। इस पहल के तहत छात्रों और शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और डेटा इंजीनियरिंग में गहन अनुभव मिलेगा। एसईईडी लैब में, जीसीयू के छात्र और शिक्षक सैमसंग के वरिष्ठ इंजीनियरों के मार्गदर्शन में प्राकृतिक भाषा समझ, स्पीच और टेक्स्ट रिकॉग्निशन जैसी नवीन तकनीकों पर काम करेंगे। इस लैब के माध्यम से छात्रों को वास्तविक समस्याओं का समाधान करने और उद्योग-तैयार कौशल विकसित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सैमसंग ने पहले ही कर्नाटक और तमिलनाडु में चार अन्य सीड लैब्स स्थापित की हैं, जिनमें 400 से अधिक छात्र एआई और डेटा-संबंधी परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में एसआरआई-बी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मोहन राव गोली ने कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, और हम भारतीय इंजीनियरों और भाषाविदों को उद्योग के लिए तैयार करने हेतु स्थानीय इकोसिस्टम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी के साथ यह साझेदारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. जोसेफ वीजी ने कहा कि “भविष्य के प्रोफेशनल्स और इनोवेटर्स को तैयार करने के लिए इंडस्ट्री के साथ सहयोग जरूरी है। सैमसंग के साथ यह साझेदारी छात्रों को उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी और हमारे शैक्षिक और उद्योग संबंधों को और मजबूत करेगी।” 1500 वर्गफीट में फैली इस लैब में, डेटा प्रबंधन और आर्काइविंग के लिए उन्नत इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है, जो 30 लोगों को एक साथ काम करने का अवसर प्रदान करता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More