
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र स्थित वीटू शॉपिंग मॉल के पास 31 मई की रात हुई फायरिंग की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस बात की पुष्टि की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आरिफ अली और आलमगीर खान हैं।


जानकारी के मुताबिक, यह फायरिंग दो गुटों—नदीम और दानिश—के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर हुई थी। दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, जो आखिरकार हिंसक रूप ले बैठा। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी आरिफ अली मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी आलमगीर खान आजाद बस्ती फॉरेस्ट लाइन का निवासी है।
पूछताछ के दौरान आरिफ अली ने कबूल किया कि फायरिंग के तुरंत बाद दानिश ने उसे पिस्टल सौंप दी थी। उसने उस पिस्टल को स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपाकर रखा था, जिससे वह शहर में घूम रहा था। इस महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर पुलिस ने 6 जून की रात आरिफ अली को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर आलमगीर को भी पकड़ा गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो जब्त की है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को साकची थाना लाकर पूछताछ की गई, फिर उन्हें मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस फायरिंग कांड से जुड़े अन्य चेहरों का भी खुलासा होगा। पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ साथ गवाहों के बयान पर भी काम कर रही है।