Jamshedpur News:साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद का चुनाव 8 जून को, कल से मिलेगा प्रपत्र 28 और 29 मई को होगा नामांकन पत्र दाखिल

 

*गुरुद्वारा परिसर सीमा हद तक बैनर पोस्टर लगाने पर रहेगा प्रतिबंध: सतिंदर रोमी*
साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के चुनाव को लेकर बढ़ी गहमागहमी के बीच सोमवार को संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह ने चुनावी गतिविधियों को गति देते हुए औपचारिक घोषणा की है कि आगामी 8 जून रविवार को चुनाव की तारीख निर्धारित की गई है, इसी दिन 1839 वोटर अपना प्रधान चुनेंगे।
साथ ही 27 मई, मंगलवार से इच्छुक प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र दिए जायेंगे।
चुनाव संयोजकों ने सोमवार शाम साकची गुरुद्वारा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक कर चुनाव की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और सभी प्रमुख बिंदुओं को अंतिम रूप दिया। बैठक के उपरांत जारी सूचना में संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर संयोजक मंडल पूरी तरह गंभीर, सजग और तैयार है।
सतिंदर सिंह रोमी के अनुसार 27 मई, बुधवार से नामांकन प्रपत्र दिया जायेगा जिसे प्रत्याशी साकची गुरुद्वारा कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। पूरी जानकारी के साथ यथोचित भरा हुआ प्रपत्र 28 और 29 मई, गुरुवार को शाम पांच से छ: बजे तक जमा करना होगा।
नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गयी है माह के अंतिम दिन 31 मई, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रत्याशी अपना नाम चुनाव से वापस ले सकता है। 1 जून, रविवार वाले दिन स्क्रूटनी (जांच) की जाएगी और योग्य पाए जाने पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। 2 जून को मतदाता सूची पर आपसी सहमति की कार्यवाही की जाएगी और आठ जून को साकची गुरुद्वारा का बहुप्रतीक्षिति चुनाव सम्पादित करवाया जाएगा।
सतिंदर सिंह रोमी ने विशेष तौर पर कहा है कि इस चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को गुरुद्वारा परिसर हद तक किसी भी प्रकार के बैनर और पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं होगी।
संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और श्याम सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी प्रक्रियाएं संपन्न हो जाने के उपरांत संयोजक मंडल जिला प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा। चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही साकची गुरुद्वारा परिक्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है और सभी संभावित प्रत्याशी तैयारियों में जुट गए हैं।
नियमों को बात की जाए तो सूचना में यह भी कहा गया है कि प्रत्याशी को अमृतधारी होना अनिवार्य है साथ ही उसने कम से कम दो वर्ष पूर्व अमृत छका हो और उसे गुरमुखी पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र नामांकन करते समय 45 वर्ष होनी चाहिए तथा उसका नाम वोटर सूची में दर्ज होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को अपने साथ लोगों प्रस्तावक के रूप में साथ लाना होगा और प्रस्तावकों का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज हुआ होना चाहिए। गुरु ग्रंथ साहिब जी को हाजिर नाजिर मानते हुए प्रत्येक उम्मीदवार को जमानत के रूप में 51000 रुपये की राशि जमा करने पड़ेगी जो वापस नहीं होगी। यह राशि नामांकन पत्र लेने वक़्त ही गुरुद्वारा साहिब में रशीद कटा जमा करनी होगी। उम्मीदवार को एक समर्थन पत्र देना होगा जिसमे लिखा होगा कि कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने के एक माह पूर्व आम सभा बुलाकर अपनी कमिटी भंग कर उसी आम सभा में एक संयोजक चुना जाएगा जो अगले कार्यकाल के लिए प्रधान का चुनाव करवाने के लिए उत्तरदायी होगा।

Related Posts

JAMSHEDPUR NEWS :सोनारी एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान, इंडियन वन इंटरनेशनल ने नये रेट जारी किए

जमशेदपुर।  जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ानों का संचालन अब सप्ताह के सातों दिन होगा। हालांकि, उड़ानों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है।…

Read more

Jamshedpur News :विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल महाप्रबंधक से आवासीय कार्यालय में की मुलाकात, जनसमस्याओं पर जताई चिंता, शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर के सिंह से एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात…

Read more

राजनीति

Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

  • June 27, 2025
Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

  • June 25, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

  • June 18, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

  • June 16, 2025
Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि