जमशेदपुर।
बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाटिया बस्ती, मेरीन ड्राइव रोड परिसर में ‘प्रेमचंद जयंती’ का आयोजन हुआ.इस दौरान शहर के मशहूर रंगकर्मी अनुज प्रसाद व उनकी टीम ने प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाई साहब’ का नाट्य रुप प्रस्तुत किया.विद्यालय के प्राचार्य गोपेश ठाकुर, शिक्षिका अनुपमा व अन्य शिक्षक और विद्यालय के बच्चों की सबने तारीफ की,क्योंकि सबने मिलकर विद्यालय परिसर को साफ सुथरा और हरा भरा बनाकर रखा है.
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपेश ठाकुर को सुधा गोयल ने शॉल ओढ़ाकर तथा विद्या तिवारी ने अगरबत्ती का गुच्छ देकर सम्मानित किया. स्कूल के 200 बच्चे, 20 शिक्षक और बड़ी संख्या में सहयोग के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए. शहर के विख्यात रंगकर्मी अनुज प्रसाद व उनकी टीम ने प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाई साहब’ का नाट्य रूप प्रस्तुत किया. अनुज प्रसाद (बड़े भाई साहब) तथा अमित कुमार ( छोटे भाई) के अभिनय देख दर्शकों की आंखें भर आयीं. नाटक में संगीत बलविंदर सिंह और तकनीकी सहायता विनोद की थी, जिसकी भरपूर प्रशंसा करतल ध्वनि से हुई.
संस्था की सचिव विद्या तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग पच्चीस वर्ष से निरंतर प्रत्येक वर्ष प्रेमचंद जयंती मनाती आयी है. उपाध्यक्ष सुधा गोयल ने प्रेमचंद का परिचय देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात बच्चों को समझाई.डॉ रागिनी भूषण ने कथा सम्राट मुन्शी प्रेमचंद की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच प्रेमचंद की तस्वीर का रेखाचित्र बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पुरस्कृत तीन बच्चों को विशिष्ट अतिथि डॉ रागिनी भूषण के हाथों पुरस्कार दिया गया. प्रथम पुरस्कार आर्यन गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार सूरज पूर्ति तथा तृतीय पुरस्कार सूरज सरदार को मिला.
सरिता सिंह ने सुंदर मंच संचालन तथा माधुरी मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उपस्थित सदस्यों में वरिष्ठ रंग कर्मी हरि मित्तल, नीलांबर चौधरी, ज्योत्सना अस्थाना, रागिनी भूषण, पूर्वी घोष, डॉक्टर अनीता शर्मा, डॉ आशा गुप्ता, शिक्षिका अनुपमा और पत्रकार अन्नी अमृता उपस्थित थीं.कार्यक्रम में छाया प्रसाद, ममता कर्ण और मंजू कुमारी की विशेष सहभागिता रही.
Comments are closed.