जमशेदपुर.
बहुभाषीय संस्था सहयोग ने बुधवार की शाम पुस्तक मेले में बहुभाषीय काव्यगोष्ठी का सफल आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो. शकुंतला पाठक ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाली प्रतिष्ठित कवयित्री जोबा मुर्मू भी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर की वरिष्ठ साहित्यकार माधुरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ किया. कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. संध्या सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पढ़ने लिखने और अभिव्यक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला.
काव्य गोष्ठी में शहर के सुप्रसिद्ध कवि वरुण, ममता सिंह, छाया प्रसाद, आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’, डा. मनिला कुमारी, मंजू कुमारी, आलोक मंजरी सहित अन्य रचनाकारों की उपस्थिति रही जिसने कार्यक्रम की खूब शोभा बढ़ाई. वरुण ने शेर पढ़े तो आरती ने मुकरियाँ पेश की. माधुरी ने भोजपुरी गीत गाया तो संध्या ने कविता में जीवन सँवारने का हुनर बताया. मुख्य अतिथि जोबा मुर्मू ने संथाली में मधुर गीत गाया और उसका हिंदी संस्करण भी सुनाया. सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट और विविधतापूर्ण रचनाओं का पाठ किया, जिन्हें उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर सराहा.
काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन माधुरी मिश्रा ने किया. अंत में, डॉ. संध्या सिन्हा ने हृदयस्पर्शी धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर काव्य गोष्ठी का सुन्दर समापन किया.

