JAMSHEDPUR NEWS :साबका प्रधान अपनी ही कमिटि पर उठा रहे हैं सवाल: निशान सिंह
मतदाता सूची अधूरी, सही नाम अभी भी जुड़ने बाकी
जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा चुनाव को लेकर बनायी गयी मतदाता सूची एक बार फिर संदेह के घेरे में आ गयी जब विपक्ष के प्रत्याशी निशान सिंह ने सूची में सही नाम नही जुड़ने को लेकर सवाल उठाया।
उन्होंने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि साबका (पुर्व) प्रधान के मतदाता सूची में बोगस वोटरों पर वक्तव्य देकर सीधे-सीधे पिछले 8 साल से कार्य कर रही अपनी ही कमेटी पर सवाल खड़ा किया है। निशान सिंह ने कहा कि मतदाता सूची पिछली कमिटि द्वारा बनायी गयी एवं एक तय समय तक नाम जोड़ने का काम भी पिछली कमिटि ने किया तो पिछली कमिटि का यह कर्तव्य बनता है कि वे बताएं कि कौन कौन से नाम बोगस हैं अगर हैं तो उन्होंने अभी तक उन्हें सूची से अलग क्यों नही किया।
निशान सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, उन्हें जो मतदाता सूची कमिटि द्वारा उपलब्ध करायी गयी है उसमें कई ऐसे लोगों के नाम काट दिए गए हैं जो कि वर्षों से अपने पुश्तैनी मकान में रह रहे हैं और लगभग हर चुनाव में वह वोट डालते आ रहे हैं और तो और गुरुद्वारा कमेटी के विभिन्न पद पर भी अपना योगदान दे चुके हैं। निशान सिंह ने कहा उनके पास ऐसे कई नामों की एक सूची है जिसे मूल मतदाता सूची में जोड़ा जाना अभी भी बाकी है। निशान सिंह ने कहा उन्हें संदेह नही पूरा यकीन है कि इन्होंने ने ही बोगस वोट सूची में जोड़कर सही नामों को हटा दिया है।
Comments are closed.