JAMSHEDPUR NEWS :आर.वी.एस. एकेडमी को ब्रिटिश काउंसिल के रिकॉग्निशन ऑफ इंटरनेशनल डाइमेंशन इन स्कूल्स अवार्ड 2025 – 2027 से सम्मानित किया गया।

आर.वी.एस. एकेडमी को ब्रिटिश काउंसिल के रिकॉग्निशन ऑफ इंटरनेशनल डाइमेंशन इन स्कूल्स अवार्ड 2025 - 2027 (Recognition of International Dimension in Schools (RIDS) )से सम्मानित किया गया।

0 128
AD POST

जमशेदपुर।

आर.वी.एस. एकेडमी को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा 2025-2027 के लिए रिकॉग्निशन ऑफ इंटरनेशनल डाइमेंशन इन स्कूल्स (RIDS) अवार्ड दिया गया है। यह पुरस्कार स्कूल की वैश्विक जागरूकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए दिया गया है।

यह सम्मान ब्रिटिश काउंसिल के प्रबंध निदेशक, श्री डंकन विल्सन द्वारा प्रदान किया गया, जिसे आर.वी.एस. एकेडमी के चेयरमैन श्री बिन्दा सिंह जी और प्रधानाचार्या श्रीमती वीशा मोहिन्द्रा ने नई दिल्ली में प्राप्त किया। यह स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो यह दर्शाती है कि विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीखने और समझने के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।

RIDS प्रोग्राम के तहत, आर.वी.एस. एकेडमी ने कई अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण विषयों पर काम किया। इनमें शामिल थे:

जलवायु परिवर्तन और इसका पर्यावरण पर असर, विभिन्न त्योहारों का महत्व और उनकी विविधता, बच्चों और डेटा की सुरक्षा: एक वैश्विक दृष्टिकोण, कोविड-19 का शिक्षा पर प्रभाव, झारखंड के उत्पाद और उनका वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान, नदियों का स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव.

AD POST

इन परियोजनाओं में नेपाल, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश, घाना, श्रीलंका, यूनाइटेड किंगडम जैसे कई देशों के स्कूलों ने भाग लिया। इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों को नई चीजें सीखने, विचारों का आदान-प्रदान करने और दुनिया की बड़ी समस्याओं को समझने का अवसर दिया।

इस उपलब्धि पर चेयरमैन श्री बिंदा सिंह जी ने RIDS कोऑर्डिनेटर्स श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती मनमीत कौर, श्री शिब नारायण कार , टीम लीडर्स, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा,

“हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि पूरी दुनिया से जुड़ें और global नागरिक बनें। यह पुरस्कार हमारे इसी प्रयास की पहचान है।”

प्रधानाचार्या श्रीमती वीशा मोहिन्द्रा ने कहा,

“यह सम्मान हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है। हमारे विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीख रहे हैं, और हम आगे भी इस तरह के सहयोग जारी रखेंगे।”

आर.वी.एस. एकेडमी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विद्यार्थी पूरी दुनिया के साथ संवाद और सहयोग करना सीखें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:14