जमशेदपुर। भाजपा लोकसभा के चुनावी कार्यालय में शनिवार की रात को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सूत्रों के अनुसार वर्तमान जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष के बीच जोरदार बहस की भी खबर आ रही हैं। हालांकि भाजपा की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। वही भाजपा के सीनियर लीडर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।यही नहीं इस कारण कुछ देर के लिए कार्यालय को बंद भी किया गया है ।
जानकारी अनुसार सुबह से ही कार्यालय का माहौल पास को लेकर गरम था। शाम को इसी को लेकर वर्तमान जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा और राजकुमार श्रीवास्तव में कुछ बहस भी हुई थी। उसके बाद कार्यालय में राजकुमार श्रीवास्तव चुपचाप बैठे थे इसी बीच हरि किशोर तिवारी अपने समर्थको के साथ पहुंचे । किसी बात को लेकर हरिकिशोर तिवारी और राजकुमार श्रीवास्तव के बीच बहस हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया दोनों नेताओं ने अपने अपने समर्थको को वहा बुला लिया । देखते देखते माहौल गरम हो गया। वही भाजपा के वरीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान भाजपा का लोकसभा कार्यालय को कुछ देर के लिए बंद भी करना पड़ा।

