Jamshedpur News:रोटरी क्लब का बिष्टुपुर पार्वती घाट में निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर आयोजित
जमशेदपुर। रविवार को रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट द्धारा बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन पार्वती घाट समिति के सहयोग से किया गया, जिसमें 77 लोगों ने स्वास्थ्य और 44 लोगों ने नेत्र जांच कराया। साथ ही शिविर में कैंसर और थैलेसीमिया से बचाव के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया। रोटरी क्लब ने मुफ्त में दवाइयों का वितरण भी किया। स्वास्थ्य जांच के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मुखर्जी, जनरल फिजिशियन डॉ. अजय और नर्स दुलारी ने सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, सामान्य शारीरिक जांच और वजन की जांच की गई। नेत्र जांच में पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने सहयोग किया। सात लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनमें से तीन को आज ही पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया अस्पताल भेजा गया और बाकी चार को उनकी सुविधा अनुसार एक-दो दिन बाद ले जाया जाएगा। वहां पर मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। पूर्णिमा नेत्रालय से विपिन (संयोजक), डॉ. ईश्वरी राव और मौसमी चंद उपस्थित थे। इसे सफल बनाने में रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. अमित मुखर्जी, दीप्ति सिंह, दीपक पंचमिया, संजीव सहगल, राकेश कुमार चौधरी, अनुपमा सहगल, डॉ. रविंद्र कुमार, कमल गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल, अनिल धंधानिया, राधिका, विद्या तिवारी, कमलेश तिवारी और ऋषि चंद्रानी ने सक्रिय भागीदारी की। पार्वती घाट समिति की ओर से डी. भट्ट, राममूर्ति, जिग्नेश वशानी और दीपक पंचमिया ने सहयोग दिया।
Comments are closed.