
जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर भवन में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन 01 जुलाई मंगलवार को किया जा रहा है, जो ब्लड बैंक धतकीडीह के सहयोग से संपन्न होगा। यह शिविर स्वर्गीय दिनानाथ अग्रवाल एवं सीता देवी अग्रवाल की पावन स्मृति को समर्पित होगा। रक्तदान शिविर सुुबह 09.30 बजे से शुरू होगा, जो शाम 04 बजे तक चलेगा।


समाजसेवी डॉक्टर्स का होगा सम्मान
इस अवसर को विशेष बनाते हुए रोटरी क्लब द्वारा समर्पित डॉक्टरों को सम्मानित भी किया जाएगा, जो समाज की सेवा में सतत योगदान दे रहे हैं। यह सम्मान उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के प्रति क्लब की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।
नई कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण
साथ ही क्लब के नव निर्वाचित कार्यकारिणी भी अपने कार्यभार का विधिवत रूप से ग्रहण करेंगी। पुनीत काउंटिया क्लब के नये अध्यक्ष एवं आर. संतोषी सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगी।
सेवा के 47 गौरवशाली वर्ष
मालूम हो कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट विगत 47 वर्षों से मानव सेवा के विविध कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न रहा है। प्रतिवर्ष 1 जुलाई को रोटरी वर्ष की शुरुआत होती है और इसी दिन क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर वर्ष की सकारात्मक शुरुआत की जाती है।