जमशेदपुर.
चिकित्सक दिवस पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोटरेक्ट क्लब के द्वारा वीणा पाणि कदमा स्थित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर कॉलेज की टीम ने वीणा पाणि नर्सिंग होम में जाकर डॉक्टरों को सम्मानित किया जिनमें डॉक्टर सारंगी ,,डॉक्टर मोहरी, और डॉक्टर सामंत सम्मिलित थे.इस अवसर पर मेडिकल स्टाफों और नर्सों को भी सम्मानित किया गया.क्लब की मॉडरेटर श्रीमती अंजलि गणेशन ने इस कार्यक्रम का संचालन और नेतृत्व किया.इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष हर्षा मोदी तथा अन्य सदस्य काजल गहलोत ,शुभम, मनोज आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में वीरेंद्र पांडे और ललित किशोर की सहभागिता और उनका सहयोग उल्लेखनीय था. ज्ञात हो कि रोटरेक्ट क्लब डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की श्रीमती अंजलि गणेशन के नेतृत्व में लगातार विभिन्न प्रकार के सामाजिक सेवा का कार्य वर्षों से होता रहा है.डॉक्टरों ने रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों को और श्रीमती अंजलि गणेशन को इस सेवा के लिए विशेष रूप से अपना आभार व्यक्त किया.
Comments are closed.