जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र में हुई 20 लाख रुपये की बड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के कुछ ही दिनों में पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने पेशेवर अंदाज में तफ्तीश करते हुए इस सनसनीखेज कांड का पर्दाफाश किया। टीम ने पाँच अपराधियों को हथियार और लूट के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 9 अक्टूबर 2025 की शाम की है, जब कदमा के रामनगर निवासी दीप राज सिंह के घर में सात से आठ हथियारबंद अपराधी घुस आए थे। उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान लूट लिया था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
READ MORE :Jamshedpur News :विभिन्न छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था हेतु सरयू राय ने लिखी उपायुक्त को चिट्ठी
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए टीम ने मो. सद्दाम (जुगसलाई), फहीम आलम (मिल्लतनगर), कृष्णा लोहार उर्फ पाड़ी (बिरसानगर), सयोराज सिंह उर्फ जस्से पाजी (आदित्यपुर) और कुनाल सिंह मुंडा (बिरसानगर) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, सोने का ब्रासलेट, एक टाइटन घड़ी, सफेद रंग की बिना नंबर की सुजुकी एक्सेस स्कूटी और एक सीएनजी ऑटो बरामद किया है। सभी आरोपी आपराधिक इतिहास वाले हैं — कई के खिलाफ हत्या, चोरी और गृहभेदन जैसे मामलों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि फरार अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है और जल्द ही पूरा गिरोह गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
READ MORE :Jamshedpur News :जमशेदपुर प्रधान डाकघर 1001 दीयों की रोशनी से जगमगाया
