जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए बुधवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत किताडीह के ग्वालापट्टी में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और नींव रखने के साथ हुई।
यह सड़क 1.105 किमी लंबी होगी और इसके निर्माण पर लगभग ₹62 लाख रुपये की लागत आएगी। वर्षों से किताडीह-ग्वालाबस्ती के लोग इस सड़क की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है। विधायक के प्रयासों से इस योजना को धरातल पर लाया गया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS ;जाति प्रमाण पत्र निर्गमन की मांग को लेकर मंत्री चमरा लिंडा से मिला प्रतिनिधिमंडल
यह सड़क लोगों की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं की पूर्ति है – संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने शिलान्यास करते हुए कहा की यह सड़क केवल पत्थर और डामर की नहीं, बल्कि यहां के लोगों की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं की पूर्ति है। हमारा संकल्प है कि पोटका के हर गांव को बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाए और इस पर हेमंत सरकार लगातार काम कर रही है।
शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, मुखिया जोबा मार्डी और मायावती टुडू, महिला नेत्री नीता सरदार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, मनोज नाहा, पप्पू उपाध्याय, अरुण यादव, संटु कर्मकार, सुमित महतो, अमित विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।
READ MORE :Jharkhand news :सभी जिलों में बार भवन निर्माण प्राथमिकता – हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

