Jamshedpur News :झारखंड -ओडिशा सीमा पर सड़क हादसा , NH- 49 पर ट्रेलर ने बैलों के झुंड को रौंदा, सात बैलों की मौत, सात घायल
जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा से सटे झारखंड- ओडिशा सीमा स्थित NH-49 के जामशोला पुल पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बैलों के झुंड को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में सात बैलों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बैल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों के प्रयास से पशु चिकित्सालय ले जाया गया है.हांलाकि इस दौरान बैलों को ले जा रहा उसका मालिक वहां से भाग गया है.घटना ओडिशा के झारपोखरिया थाना क्षेत्र की है.वहीं पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है जबकि ट्रेलर चालक भागने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार उक्त बैलों को पशु तस्करों द्वारा ओडिशा से जामशोला पुलिया पर करते हुए झारखंड से होते हुए बंगाल के फेको हाट ले जाया जा रहा था.इसी क्रम में पुल पर झारखंड से ओड़िशा की ओर जा रही ट्रेलर संख्या NL01AD5415 ने बैलों को अपनी चपेट में ले लिया.इस घटना में सात बैलों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और कई बैल घायल हो गए.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.ग्रामीण पशु तस्करी को रोकने की मांग कर रहे थे.घटना की सूचना के बाद बहरागोड़ा थाना प्रभारी सनत कुमार तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने ग्रामीणों से बात कर जाम कर हटाया.
Comments are closed.