जमशेदपुर |
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) के सीएमडी कार्यालय, जादूगोड़ा में एक अहम बैठक की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों को पुनः चालू करने, स्थानीय रोजगार, सीएसआर योजनाओं में पारदर्शिता और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में यूसीआईएल के सीएमडी कंचम आनंद राव, डीटी मनोज कुमार, ईडी (सीएसआर) मनोज कुमार सिंघई, डीजीएम (एचआर) राकेश कुमार, पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव और सांसद के निजी सचिव जसवंत महतो भी मौजूद थे।
खदानों के पुनरुद्धार पर विशेष जोर
सांसद ने धोबनी, किसनिगडिया और पाथेरगाड़ा में स्थित खदानों को पुनः शुरू करने की मांग की। इस पर यूसीआईएल प्रबंधन ने कहा कि यदि इन स्थानों पर 150 पीपीएम से अधिक ग्रेड का यूरेनियम पाया जाता है, तो खनन प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।
रिकवरी प्लांट और सड़क निर्माण की मांग
यूरेनियम की बर्बादी रोकने के लिए रिकवरी प्लांट को जल्द चालू करने का आग्रह किया गया, जिस पर अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। सांसद ने मुसाबनी-बागजंता रोड की खस्ता हालत पर चिंता जताते हुए उसके निर्माण की मांग की। इस पर प्रबंधन ने जल्द कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया।
READ MORE :Jamshedpur News :DC-SSP ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण, हर पंडाल में अनिवार्य होंगे CCTV कैमरे
स्थानीय बहाली में पारदर्शिता जरूरी
सांसद महतो ने कहा कि बहाली प्रक्रिया में विस्थापितों और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही नियुक्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
सीएसआर से होगा विकास
सीएसआर फंड के प्रभावी उपयोग की मांग करते हुए सांसद ने कहा कि इसके तहत पेयजल के लिए डीप बोरिंग, और गुड़ा बांदा के हाड़ीयान जियान स्कूल में चार अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जाए।
नई माइंस खोलने की संभावना
बैठक में गुड़ा बांदा क्षेत्र में नए यूरेनियम माइंस खोलने की संभावना पर भी चर्चा हुई, जिस पर प्रबंधन ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में सांसद ने कहा कि, “मैं अपने संसदीय क्षेत्र के खनिज संसाधनों का समुचित उपयोग और स्थानीय लोगों को अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।”

