बेचे गए फ्लैट, डुप्लेक्स से टपकता है पानी, सड़क पर चलना कठिन
परसुडीह थाने में समझौता के बाद मुकरा
जमशेदपुर : बड़ा गोविंदपुर स्थित श्री वाटिका सिटी में रहने वाले लोग बिल्डर राजीव कुमार पर कार्रवाई की मांग की. लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि उसने भवन का घटिया निर्माण कराया है. जिसके कारण घरों में पानी टपकता है. यहीं नहीं सोसाइटी में आने-जाने के लिए पेबर्स ब्लॉक से बनी सड़क पर पानी जमा रहता है. जिसके कारण सड़क पर काई जम गई हैं. जिससे अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इसकी शिकायत करने पर बिल्डर द्वारा मरम्मत तो दूर की बात उल्टे लोगों को धमकाता है. वहां के निवासियों ने बताया कि बिल्डर मरम्मत के नाम पर पैसे मांगता है. पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करता है. यहां तक की महिलाओं से दुर्व्यवहार करने से भी बाज नहीं आता है. इसकी शिकायत परसुडीह थाने में की गई. शिकायत के बाद थाने में बिल्डर ने सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया. लेकिन थाना से आने के बाद मुकर गया तथा शिकायत करने वालों को बूरे परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा.
बिल्डर के खिलाफ एकजुट हुए लोग
श्री वाटिका सिटी में रहने वाले लोग अब बिल्डर की ज्यादती से तंग आ गए हैं. बैठक कर सभी ने एक स्वर से कहा कि अब बिल्डर की धमकी व मनमानी नहीं सहेंगे. निवासियों ने बताया कि बिल्डर के लोक लुभावन स्कीम के चक्कर में पड़कर गाढ़ी कमाई से डुप्लेक्स व बंगलो खरीदा. लेकिन हर वर्ष बरसात में छत से पानी टपकता है. बिल्डर ना स्वयं मरम्मत करवाता है, ना ही मरम्मत करने देता है. जबकि बेचने के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे. सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम के अलावे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण सालोभर रास्ते पर पानी जमा रहता है. मैदान, पार्क, वेस्टेज होम, बेहतर सड़क, पार्किंग, स्वीमिंग पुल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्ट्रीट लाईट समेत कई अन्य मुलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया था. लेकिन उसमें एक भी वादा पूरा नहीं हुआ.
डीआरजी इंटरप्राइजेज के जमशेदपुर में चल रहे कई प्रोजेक्ट
राजीव कुमार ने डीआरजी इंटरप्राइजेज नामक रियल इस्टेट कंपनी बनायी है. जिसकी प्रोपराइटर उसकी पत्नी रांति कुमारी हैं. कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मानगो निमना रोड स्थित ओल्ड सुभाष कालोनी, रोड नंबर 3 में है. जबकि कंपनी का ब्रांच ऑफिस साकची कालीमाटी रोड में गजानंद इंक्लेव में है. इन दोनों जगहों से फ्लैट्स, डुप्लैक्स व बंगलो व जमीन की प्लॉट की बुकिंग होती है. निवासियों ने बताया कि बंगलो एवं डुप्लेक्स रजिस्ट्री के दौरान जीएसटी के नाम पर पैसे लिए गए. लेकिन उसकी रसीद नहीं दी गई.
बैठक में यह रहे मौजूद
राजेश कुमार मिश्रा, रंजीत विधानी, रंजीत कुमार, निर्मल कुमार, अर्जुन रजक, आनंद राज सिंह, संत कुमार झा, मनमोहन सिंह, विनय कुमार सिंह, वरूण कुमार, विवेकानंद शुक्ला, अमित दास समेत अन्य बैठक में मौजूद रहे.
Comments are closed.