Jamshedpur News:पेयजल संकट से मिलेगी राहत, विधायक संजीव सरदार ने किया टैंकर जलापूर्ति सेवा का शुभारंभ

जमशेदपुर:
गर्मी के बढ़ते प्रकोप और पेयजल संकट को देखते हुए पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीव सरदार ने एक सराहनीय पहल की है। बागबेड़ा, किताडीह एवं घाघीडीह क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने हेतु प्रतिदिन जल टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। इस जनसेवा कार्य का विधिवत शुभारंभ विधायक श्री सरदार ने पूजा-अर्चना कर, नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर विधायक ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ही जूस्को को पत्र लिखकर पानी की विकराल स्थिति से अवगत कराया था, जिसके परिणामस्वरूप टैंकर सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर जल टैंकरों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी ताकि जनता को स्वच्छ पेयजल की कोई कमी न हो।
कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, 22 पंचायतों के अध्यक्ष व सचिव, महिला नेत्रियाँ तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनसेवा की मिसाल बताया।