Jamshedpur News :राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव एहतेशामुल मिर्जा ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
जामताड़ा।
नारायणपुर प्रखंड के नयाडीह गांव में राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव एहतेशाम मिर्जा ने स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया। जनसंवाद के दौरान काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग उपस्थित थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आवास संबंधित समस्या, पेयजल, बिजली, राशन कार्ड की समस्या तथा वोटर कार्ड में गड़बड़ी को लेकर शिकायत रखी।
लोगों की शिकायत सुनने के बाद मिर्जा ने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने लोगों को कहा कि यह आपका अधिकार है की योग्य व्यक्ति का राशन कार्ड बने, मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो और जो भी मौलिक सुविधाएं सरकार दे रही है उसका लाभ आम लोगों को मिले। उन्होंने अपने स्तर से लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। साथिया भी कहा कि अभी प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहां भी आप अपनी समस्याओं को रखकर इसका समाधान कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने का अपील किया। मौके पर मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के कई पदाधिकारी स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.