JAMSHEDPUR NEWS :जुगसलाई विधानसभा में “मंगल दोष” को मिटायेंगे रामचंद्र, भाजपा का समर्थन रहेगा मज़बूत : अंकित आनंद
जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से विकास की राह पर लौटने के लिए एनडीए ने एक बार फिर आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस को मैदान में उतारा है। सहिस, जो पहले भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, इस बार भी एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा जमशेदपुर के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने रामचंद्र सहिस को दूरभाष पर बधाई देते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। अंकित आनंद ने कहा, “पिछले पांच वर्षों से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में ‘मंगल दोष’ के कारण विकास का सूखा पड़ा हुआ है। जनता अब राजनीतिक वनवास को समाप्त कर रामचंद्र सहिस की वापसी और विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प ले चुकी है।”
अंकित आनंद ने यह भी कहा कि “जुगसलाई विधानसभा में सीधा मुकाबला उन लोगों से है जो एक विशेष समुदाय का तुष्टिकरण करते हैं। लेकिन भाजपा इस बार भी बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए आजसू पार्टी को मज़बूत समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
रामचंद्र सहिस की उम्मीदवारी से जुगसलाई क्षेत्र में एनडीए का मुकाबला और भी मजबूत हो गया है, जहां जनता ने विकास की नई उम्मीदों के साथ उनकी वापसी की प्रतीक्षा की है।
Comments are closed.