
जमशेदपुर। गोविंदपुर दयाल सिटी निवासी रक्षित झा ने एक बार फिर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शुक्रवार को धनबाद में आयोजित झारखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चेंपियनशिप में उन्होंने अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने न केवल “कोयलांचल क्लासिक” में गोल्ड जीता, बल्कि ‘श्रेष्ठ प्रतियोगी‘ की कैटेगरी में सिल्वर मेडल भी हासिल किया। रक्षित झा इससे पहले मिस्टर बिहार और झारखंड पॉवर प्रो प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर स्थानीय निवासियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं। उनकी इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
Comments are closed.