
बागबेड़ा (जमशेदपुर) :
पोटका विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जुड़ गई। मंगलवार को बागबेड़ा स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय प्रांगण में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्रालय से स्वीकृत चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास पोटका के विधायक संजीव सरदार के कर कमलों से संपन्न हुआ। यह परियोजना झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।


इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि “विद्यालय में नए भवन का निर्माण केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि भविष्य की नींव है। जब छात्रों को बेहतर वातावरण मिलेगा, तभी शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव, हर मोहल्ले तक विकास पहुंचे – और आज का यह शिलान्यास उसी का प्रमाण है।”
“हर बच्चे तक शिक्षा की पहुंच, यही असली विकास है” – विधायक संजीव सरदार
अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि “हम जनता से किए गए हर वादे को निभाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना में सुधार ही हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर जगत मरांडी, बहादुर किस्कु, मनोज नाहा, पप्पू उपाध्याय, द्रौपदी मुंडा, सुनील गुप्ता सहित विद्यालय प्रबंधन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया और विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।