Jamshedpur News:राहुल बताएं, बिना जाति का नाम बताते हुए जातिगत जनगणना कैसे होगी : हिमंता बिस्वा सरमा
जमशेदपुर.
असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने जातिगत जनगणना के सवाल के जवाब में कहा कि जातिगत जनगणना बिहार में हुई है और पूरे देश में होगी.ये अलग बात है, लेकिन, राहुल गाँधी अपनी जाति का नाम नही बोल पाते हैं. अगर वे खुद अपनी जाति का नाम नहीं बता पाते हैं तो जातिगत जनगणना कैसे होगी. वे कहते हैं कि मेरी जाति का नाम मत पूछिए, तो हमें यह फार्मूला राहुल गांधी से पूछना है कि बिना जाति का नाम बताते हुए जाति की गणना कैसे होगी? इस पर तो राहुल गांधी ने बोल दिया कि मेरी जाति क्यों पूछते हैं? मतलब राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह की जाति पूछ सकते हैं, लेकिन उनकी जाति कोई मत पूछे. उन्होंने कहा कि राहुल को पहले अपनी जाति बतानी चाहिए.
Comments are closed.