Jamshedpur News:रघुवर दास के सोशल मीडिया का तस्वीर में हुआ बदलाव,भगवा और हरा रंग के घेरे में दिख रहे है

1,037
AD POST

*रघुवर दास के प्रोफाइल का फोटो चेंज, क्या भाजपा में आएंगे*

जमशेदपुर.

बुधवार को दिन में ओड़िशा के राज्यपाल व झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास काशे सोशल साइट फेसबुक से अचानक प्रोफाइल की तस्वीर बदल दी गई. इस गोलाकार तस्वीर के चारों ओर भगवा रंग और एक ओर हरा रंग दिया गया है.तस्वीर बदलने के साथ ही झारखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

 

रघुवर दास जमशेदपुर के कई कार्यक्रमों में हो रहे हैं शामिल
——————-

AD POST

राज्यपाल रघुवर दास ने अपने हालिया जमशेदपुर दौरे में कई कार्यक्रमों में भाग लिया. 6 सितंबर को उन्होंने जमशेदपुर के एक गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इससे पहले, 5 सितंबर को भी वे जमशेदपुर में ही थे. 26 अगस्त को उन्होंने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया. 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वे अपने जमशेदपुर स्थित आवास पर थे और उन्होंने अपनी बहन के साथ-साथ स्थानीय महिलाओं से भी राखी बंधवाई. 6 अगस्त को उन्होंने सूर्य मंदिर में आयोजित गंगा आरती में भाग लिया, जो बनारस के तर्ज पर आयोजित की गई थी. इसके अलावा, 5 अगस्त को, उन्होंने सूर्य मंदिर की ओर से आयोजित जलाभिषेक यात्रा में भी भाग लिया.

दिल्ली में अमित शाह से मिले
————–

राज्यपाल दास के लगातार जमशेदपुर दौरे और स्थानीय कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने राजनीतिक गलियारों में उनके सक्रिय राजनीति में वापसी की अटकलों को हवा दी है. इन अटकलों को और बल मिला जब 27 अगस्त को दास ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालाँकि, दास ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन इस मुलाकात पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. रघुवर दास ने दिल्ली में झारखंड भवन के उदघाटन पर खुशी जताई.

हाल ही में, नई दिल्ली में नए झारखंड भवन के उद्घाटन के बाद, रघुवर दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह मेरे लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता का विषय है. मेरे एक और सपने के सच होने जैसा है. झारखंड के लोगों का भी एक सपना पूरा होगा.’ उन्होंने आगे लिखा, -18 जनवरी 2016 को तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान में देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मैंने इस भवन का भूमि पूजन किया था. 5606 स्क्वायर मीटर में बने इस भवन में झारखंड की संस्कृति की झलक पेश की गई है. यह भवन झारखंड के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा.’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More