JAMSHEDPUR NEWS :पूर्णिमा ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद

12

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने शुक्रवार को सूर्य़ मंदिर छठ घाट में सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपनी दिनचर्या शुरू की। उन्होंने घाट पर व्रतियों की सेवा कर पूर्वी क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद वह प्रचार अभियान पर निकल गईं। पूर्णिमा ने गोलमुरी के टुइलाडूंगरी, सरस्वती नगर, गाढ़ाबासा, मथुरा बगान, खान बगान, बजरंग नगर, केबुल बस्ती, केबुल टाउन, सीतारामडेरा के किशोरीनगर, छाया नगर, चंडीनगर, निर्मल नगर, ह्यूम पाइप, इंद्रा नगर, श्याम नगर, कल्याण नगर, नीतिबाग कालोनी, पटेल नगर, बृज बिहारी बगान, आदर्श नगर, कान्हू भट्ठा, शांति नगर, ब्राह्मण टोला, नंद नगर, बाबूडीह, लाल भट्ठा आदि क्षेत्रों में मतदाताओं संपर्क साधा और भाजपा को जिताने की अपील की। उनके अभियान में दिनेश कुमार, गूंजन यादव, पवन अग्रवाल, मिथिलेश सिंह यादव, पप्पू उपाध्याय, सुरेश शर्मा, प्रोबिर चटर्जी राणा, प्रेम झा, अभिमन्यु सिंह, सोनू चौधरी, अमरेंद्र सिंह, समरेश शुक्ला, अमिश अग्रवाल, रंजीत सिंह, रमेश नाग, अनिल सिंह, धनराज गुप्ता, संजना साहू, विमला साहू, मधु तांती, सरस्वती साहू, झूलन ठाकुर, दीपक ओझा, अनूप सिंह, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

नरीमन,भारद्वाज नहीं, घर की बहू-बेटी को चुनिये- पूर्णिमा साहू

जमशेदपुर की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू जेम्को महानंद बस्ती में कुशवाहा समाज, बागुन नगर में बंगभाषी समाज,बारीडीह लोहिया पथ में कुशवाहा समाज की लिट्टी पार्टी,बिरसानगर बी.एड.कालेज के पास अन्ना हजारे फैंस क्लब द्वारा आयोजित भजन संध्या सहित कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अपने घर की बहू-बेटी को आशीर्वाद दीजिये।वह हमेशा आपके बीच रह कर सेवा करेगी। यदि नरीमन और नीतीश भारद्वाज की तरह ग्लैमर और वादों की भूल-भुलइया में पड़ कर बाहरी को चुना तो धोखा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। बाहरी कभी भी चलते बनेंगे। पूर्णिमा ने सिरोमन सिंह कैंपस, भालूबासा में आयोजित श्री आयुष्मान सिंह के जन्मदिन समारोह में भी भाग लिया और शुभकामनायें दी। इन कार्यक्रमों में ओम प्रकाश भगत, भरत सिंह, नीरज कुमार, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुशांतो पंडा, जीवन साहू, संतोष ठाकुर व अन्य शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More