जमशेदपुर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बस्तियों में हो रही जल जमाव की समस्या को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जिला उपायुक्त, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और विधायक सरयू राय के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से जमशेदपुर पश्चिम के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
Jharkhand News :हूल हमारी ताकत,हूल हमारी पहचान – हेमन्त सोरेन , मुख्यमंत्री
इन क्षेत्रों में नित्यानंद कालोनी, शिव मंदिर रोड, कालिका नगर, डिमना चौक, जयपाल कालोनी, पारडीह चौक, बिग बाजार के समीप का क्षेत्र सहित अन्य स्थल शामिल हैं। भ्रमण के दौरान जल जमाव वाले स्थलों को चिन्हित किया गया, जल जमाव के कारणों का पता लगाया गया और इसकी तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली गयी ताकि इसे ठीक किया जा सके।
CHANDIL NEWS :नारायण आईटीआई में हूल क्रांति दिवस पर शहीद सिदो-कान्हू सहित संथाल वीरों को किया गया श्रद्धांजलि अर्पित
विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त को क्षेत्र में जल जमाव होने वाले स्थलों के विषय में बारीकी से जानकारी दी। दलमा पहाड़ से बहकर आने वाले पानी से बाढ़ जैसी हालत के बारे में भी अवगत कराया। जिला उपायुक्त ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को निर्देश दिया कि वे जल्द एनएचएआई के साथ एक बैठक का आयोजन करें और इसके समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास करें।
JAMSHEDPUR NEWS :हूल दिवस पर सांसद विद्युत वरण महतो ने सिद्धो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि, एकजुट होकर विकास का आह्वान
भ्रमण के दौरान उलीडीह मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत, मानगो के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह, स्वास्थ्य जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह, टुनटुन सिंह, श्याम सिंह, गुड्डू सिंह, राजन राजपूत के साथ ही जदयू के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।