जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार श्री सरयू राय ने सोमवार को मून सिटी, राजीव पथ, शर्मा लाइन, पारडीह, शंकोसाई रोड नंबर 5, रोड नंबर 1, रामनगर, केंदुकोचा समेत कई इलाकों में पदयात्रा की. प्रायः हर इलाके के लोगों ने उनसे पानी, बिजली और साफ-सफाई की समस्या के बारे में बताया. लोगों ने कहा कि हम लोग पानी के लिए बेहद परेशान हैं. साफ-सफाई तो होती ही नहीं. इस पर श्री राय ने उन्हें समझाया और कहा कि जो होगा, चुनाव के बाद ही होगा.
गुरुद्वारा रोड, वास्तु विहार में उन्होंने पदयात्रा के दौरान लोगों से अपील की कि वे इस बार के चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. वो जब वोट करेंगे तो उनकी वोट के चोट से एक शानदार सरकार बनेगी. वोट नहीं करने से ठीक सरकार नहीं बनेगी.
शाम में मिलानी हॉल में श्री राय ने निषाद समाज के लोगों के साथ बैठक की और उनसे सहयोग की अपील की. फिर कदमा में उलियान डिस्पेंसरी के सामने उन्होंने ईसीसी फ्लैटवासियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को समझा. श्री राय ने सभी लोगों से अपने लिए वोट की अपील की. शिव पथ, भाटिया बस्ती में उन्होंने बस्तीवासियों संग बैठक की और सहयोग मांगा. कई लोगों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी की. श्री राय ने उन्हें सुना और चुनाव के बाद इस पर गंभीरता से ध्यान देने की बात कही. देर शाम मानगो के वाटिका ग्रीन सिटी और चंद्रावती नगर में अपार्टमेंट में रहने वालों के साथ श्री राय ने बैठक की. यहां उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी भ्रम या भुलावे में न रहें क्योंकि इस बार जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में कमल ही सिलेंडर और सिलेंडर ही कमल है
Comments are closed.