जमशेदपुर। सामाजिक संस्था प्रयत्न के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 135 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर समाज सेवा का परिचय दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समर झा ने कहा कि “रक्तदान एक महान सेवा है। यह केवल एक व्यक्ति की जान नहीं बचाता बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी सशक्त करता है।” उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
इस शिविर का उद्देश्य सिर्फ रक्त संग्रह करना नहीं, बल्कि लोगों में सेवा, सहयोग और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना भी था।
READ MORE :Jamshedpur News :इनरव्हील क्लब ने मनाया भव्य डांडिया उत्सव, महिलाओं ने किया गरबा नृत्य
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में बतौर अतिथि कुणाल सारंगी, जुगुण पांडे, राजकुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, पंकज सिन्हा, ललित दास, कुमार संदेश, बृजभूषण सिंह, दिनेश कुमार (भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष), बंटी सिंह, मुन्ना सिंह (विधायक प्रतिनिधि), शैलेश गुप्ता, सतवीर सिंह, सिमरन भाटिया, इंद्रजीत सिंह, रंजन प्रदीप, विशाल अग्रवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मध्य क्षेत्र बीमा कर्मचारी संघ का सातवां त्रैवार्षिक सम्मेलन संपन्न
कार्यक्रम की सफलता में जुटी प्रयत्न टीम
इस सफल आयोजन को अंजाम तक पहुँचाने में संस्था के सदस्य समर झा, राहुल प्रसाद, हर्ष, आकाश, राहुल कुमार, दुर्गेश शर्मा, संजीत उपाध्याय, अंकित चौहान, राजहंस कुमार, देबाशिष झा सहित कई अन्य स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
शिविर में भाग लेने वालों को प्रमाणपत्र और आभार पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने संकल्प लिया कि समय-समय पर रक्तदान कर वे समाज को जीवन का उपहार देते रहेंगे।


