जमशेदपुर:
कोल्हान का पहला और बहुप्रतीक्षित ‘Gen-Z पोस्ट ऑफिस’ अब हकीकत बनने के बेहद करीब है। एनआईटी (NIT) जमशेदपुर परिसर में स्थित इस डाकघर को हाईटेक और युवा-अनुकूल बनाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है। यद्यपि कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, लेकिन इसे समय पर पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की जा रही है।
Read More :Jamshedpur News:बिष्टुपुर के रीगल बिल्डिंग में होम लेन इंटीरियर शोरूम का शुभारंभ
14 दिसंबर की रात तक कार्य संपन्न करने का लक्ष्य
वरिष्ठ डाक अधीक्षक (सिंहभूम) श्री उदयभान सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहकर निर्माण और साज-सज्जा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उद्घाटन से पूर्व, यानी 14 दिसंबर की मध्य रात्रि तक, डाकघर के रिनोवेशन, इंटीरियर डिजाइनिंग और तकनीकी सेटअप का सारा काम हर हाल में संपन्न करा लिया जाएगा। विभाग की पूरी टीम इस डेडलाइन को मीट करने के लिए मिशन मोड में जुटी हुई है।
15 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन
जैसे ही 14 तारीख की रात को यह ‘Gen-Z डाकघर’ पूरी तरह बनकर तैयार होगा, अगले दिन यानी 15 दिसंबर 2025 को इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और NIT जमशेदपुर के निदेशक प्रो० (डॉ०) गौतम सूत्रधर अपराह्न 12:30 बजे इसका उद्घाटन कर इसे छात्रों और आम जनता को समर्पित करेंगे।
बदल रही है डाकघर की तस्वीर
अभी चल रहे कार्यों में डाकघर की दीवारों पर छात्रों द्वारा डिजिटल पेंटिंग, डिजिटल उपकरणों की स्थापना और कैफे एरिया की सेटिंग शामिल है। धूल और शोर के बीच उभरता हुआ यह नया स्वरूप बता रहा है कि जल्द ही यह जगह छात्रों के लिए ‘हंगआउट’ और ‘बैंकिंग’ का एक नया केंद्र बन जाएगी।
श्री उदयभान सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास है कि जब 15 तारीख को फीता कटे, तो छात्रों को एक ऐसा अनुभव मिले जो उन्होंने किसी सरकारी दफ्तर में पहले कभी महसूस न किया हो।”


