JAMSHEDPUR NEWS :सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में संगीतमय श्रीराम कथा एवं अन्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में संगीतमय श्रीराम कथा एवं अन्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर, सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कथा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा, व्यवस्थाओं पर की चर्चा

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा के तत्वावधान में सूर्यधाम परिसर स्थित भव्य श्रीराम मंदिर की पंचम वर्षगांठ पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा, नगर भ्रमण सह शोभायात्रा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने मंदिर परिसर के शंख मैदान में बनाये जा रहे कथा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन के उपसमिति के सदस्यों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। इससे पहले, उन्होंने सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और आयोजन उपसमिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आयोजन की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस आयोजन के तहत 21 फरवरी को नगर भ्रमण सह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो सुगना कॉलोनी, बारीडीह मंदिर से सूर्यधाम तक पहुंचेगी। वहीं, 22 से 28 फरवरी तक संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा, जिसमें श्रीधाम वृंदावन से आचार्य राजेंद्र जी महाराज श्रीरामचरितमानस की कथा का प्रवचन करेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7:30 बजे तक चलेगी। इसके अलावा प्रतिदिन विशेष पूजन, हवन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जाएंगे।
Comments are closed.