जमशेदपुर.
फ्री लीगल एड कमेटी की ओर से सोमवार को आदर्श सेवा संस्थान सोनारी में डायन प्रथा उन्मूलन अंधविश्वास उन्मूलन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा कि आदिवासी गांवों में डायन प्रथा अब भी बरकरार है जो दुखद है. इसके खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है. संस्था प्रमुख प्रेमचंद ने सभी संस्थाओं से डायन प्रथा सहित सभी तरह के अंधविश्वासों को लेकर अभियान चलाने की बात कही ताकि जब आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना ई जाए तब यह पूरी तरह से खत्म हो जाये.
अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति एसएस रजी ने कहा कि सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती,इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना होगा. पद्मश्री छुटनी महतो ने डायन प्रथा अधिनियम के खिलाफ चलाए जा रहे अपनी गतिविधियों, अनुभवों और चुनौतियों को साझा किया.
प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने बागेश्वर बाबा का उदारहण देते हुए कहा कि हमलोग इलॉजिकल सोसाइटी बना रहे हैं. इस पर खुले में बातचीत करने की जरूरत है. यह केवल अपने देश में नहीं, अमरीका जैसे विकसित देश में भी हो रहा है. यह विष है. जो पूरे समाज के लिए खतरे की बात है. इस पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना चाहिए. कानून को और मजबूत बनाने की जरूरत है. प्रभा जायसवाल ने कहा कि इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इसको लेकर लिटरेसी के माध्यम से जागरुकता फैलाने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन उषा महतो ने किया. लखी दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जवाहर लाल शर्मा व अन्य मौजूद रहे.
Comments are closed.