जमशेदपुर। रोटरी क्लब जमशेदपुर ईस्ट का 46वां इंस्टॉलेशन समारोह (शपथ ग्रहण) गोलमुरी क्लब में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी उपस्थित थे। निवर्तमान अध्यक्ष ने नये अध्यक्ष प्रेमा गोगना को कमान सौंपा। क्लब की नयी टीम इस प्रकार हैः- आईपीपी ओपी चोपड़ा, अध्यक्ष प्रेमा गोगना, उपाध्यक्ष सुभ्रजीत बसु, कोषाध्यक्ष अनीता पॉल, सचिव वीना मित्रा, संयुक्त सचिव विकास सिंह, निदेशक क्लब सेवा सुषमा पांडे, निदेशक सेवा परियोजना डॉ.अनूप गुप्ता, निदेशक जनसंपर्क वंदना जैन, निदेशक सदस्यता देव मदन बिहारी. सार्जेंट एट आर्म्स तमाली चक्रवर्ती. अभिजीत दत्ता., क्लब प्रशिक्षक डॉ जे बनर्जी हैं। मौके पर पीडीजी रॉनी डी कोस्टा, डॉ आर भारत, प्रतिम बनर्जी सहित सभी रोटेरियन शामिल हुए।
Comments are closed.