Jamshedpur News:मरने के बाद भी दुनिया देखेंगी प्रेम देवी अग्रवाल की आंखें
मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर चला रहा हैं नेत्र दान अभियान
जमशेदपुर। आदित्यपुर सिटी पैलेस निवासी प्रेम देवी अग्रवाल (73 साल) पति स्वर्गीय रामकिशोर अग्रवाल की आंखें मृत्यु के पश्चात भी रोशनी देती रहेगी। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर मंच की कार्यकारिणी सदस्य ललिता सरायवाला की मामी सास प्रेम देवी अग्रवाल के निधन के पश्चात उनके पुत्र जितेंद्र अग्रवाल एवं बेटी बीरा अग्रवाल की सहमति से आदित्यपुर निवास पर ही सोमवार 31 जुलाई की देेर शाम नेत्रदान करवाया गया। जिससे दो लोगों की दुनिया रोशन होगी। इस नेक कार्य में रोशनी संस्था की अध्यक्ष तरु गांधी, सचिव परविंदर तथा डॉ अजय गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ), मंच की नेत्रदान प्रमुख सुशील खीरवाल की अहम भूमिका रही। इस पुनीत कार्य के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने अग्रवाल के परिजनों, रोशनी संस्था एवं डॉ अजय को साधुवाद दिया। इस प्रकार के नेत्रदान एवं देहदान का कार्य समाज के लिए मार्गदर्शन एवं मिसाल कायम करता है। मंच की सुशील खीरवाल ने बताया कि प्रम देवी का आकस्मिक निधन सोमवार की शाम को 5 बजे हो गया था। अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर द्वारा नेत्रदान महादान पर एक अभियान चलाया जा रहा है और मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करवाने में सक्षम भी हो रहें है। अब लोगों में काफी जागरूकता आ गई है। बहुत खुशी की बात है कि अब नेत्रदान के लिए लोग स्वयं संपर्क कर रहे हैं। इस कार्य के लिए संस्था सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती है। समाज के सभी बंधुओं से अपील है कि अगर किसी के घर में ऐसी घटना होती है और वे अगर नेत्रदान करवाने में इच्छुक हो तो मंच की अध्यक्ष बीना अग्रवाल (9304833999), सुशीला खीरवाल (9431952424) एवं सीमा अग्रवाल (7858016351) से संपर्क कर सकते हैं।
Comments are closed.