जमशेदपुर। समाजसेवी प्रकाश कुम्भकार और उनके परिवार की तरफ से इस साल भी छठ व्रतियों को 100 लीटर दूध वितरित किया गया। इस प्रकार से दूध वितरण वह बीते कई वर्षों से करते आ रहे हैं।प्रकाश कुंभकार ने बताया कि वह बिष्टुपुर में एक चाय का दुकान चलाते हैं। उससे हुई आमदनी से ही वह दूध वितरण करते हैं।प्रकाश के अनुसार, वह बीते दस वर्षों से प्रत्येक वर्ष छठ के दौरान दूध का वितरण करते हैं। इसमें उन्हें आत्मिक सुख मिलता है।
प्रकाश के अनुसार, इस कार्य मे परिवार के सभी लोग शामिल होते हैं और अलग अलग केन में दूध लेकर छठ घाटों पर जाते हैं। वहां वे छठव्रतियों के पास पहुँचकर शुद्ध दूध वितरित करते हैं।प्रकाश का प्रण है कि इस कार्य को वह लगातार करते रहेंगे।

