
मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत चार प्रमुख सड़कों का होगा कायाकल्प


जमशेदपुर।
पोटका विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक संजीव सरदार ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया। यह कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विकास की बुनियाद है मजबूत सड़कें: विधायक संजीव सरदार
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा, “राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। किसी भी क्षेत्र के विकास की पहली सीढ़ी होती है बेहतर सड़कें। इसलिए हमने पोटका के सभी गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए एक मजबूत योजना तैयार की है।”
ग्रामीण करें निगरानी, शिकायत करें बेझिझक
विधायक श्री सरदार ने ग्रामीणों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा, आप सब निर्माण कार्यों की निगरानी स्वयं करें और यदि कोई गड़बड़ी नजर आए तो मुझे तुरंत सूचित करें। विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण व मरम्मत
1. हरिणा से बुनुडीह चौक तक – विशेष मरम्मती कार्य
2. एल-13 से पंडरासोली तक – सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य
3. रादुड़ से कोपे तक – सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य
4. पुटूडोनी से सिदिरसाई तक – सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य
दो वर्षों में सभी सड़कों को दुरुस्त करने का संकल्प
विधायक संजीव सरदार ने भरोसा दिलाया कि अगले दो वर्षों में पोटका विधानसभा क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों का कायाकल्प कर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से लगातार सहयोग लिया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया सरस्वती मुर्मू, असीत सरदार, कालिपदो सरदार, संगीता सरदार, पूर्व जिला पार्षद चंद्रावती महतो समेत कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.