JAMSHEDPUR NEWS :25वां मंगसीर नवमी महोत्सव को लेकर राणी सती सत्संग समिति का पोस्टर लॉन्च
बिष्टुपुर राम मंदिर में 23-24 नवम्बर को होगा कार्यक्रम
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित 25वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव को धुमधाम से सफल बनाने हेतु चल रही तैयारियों के बीच में आज जुगसलाई कार्यालय में पोस्टर लॉन्च किया गया। जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित दादी मंदिर के सामने कार्यालय में आज शाम समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस साल श्री राम मंदिर, बिष्टुपुर में 23 और 24 नवम्बर (शनिवार और रविवार) को 25वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए मनीष केडिया और दिलीप रिंगसिया ने बताया कि सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार 22 नवम्बर को महिलाओं द्धारा मेंहदी का कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप रिंगसिया, दिलीप अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनीष केडिया, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, पारस अग्रवाल, दिलीप केडिया, निर्मल पटवारी, गोविंद भरद्धाज मनोज अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सुलेखा अग्रवाल, सिम्पल अग्रवाल, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.