जमशेदपुर,
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने त्वरित खुलासा किया है. विशेष अनुसंधान टीम (SIT) की कार्रवाई में एक फ्लैट से चोरी के मामले में एक आरोपी और वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामलों में चोरी के सामान और वाहन पूरी तरह बरामद कर लिया गए हैं.
READ MORE :Jamshedpur News :योग गुरु अंशु को मिला ‘बेस्ट योग शिक्षक’ का खिताब
फ्लैट में सेंधमारी: एक आरोपी गिरफ्तार, दो लैपटॉप समेत पूरा सामान बरामद
सीएच एरिया रोड नंबर 3 स्थित एक फ्लैट में 6 नवंबर की रात चोरों ने घुसकर दो एचपी लैपटॉप, सैमसंग मोबाइल, हेडफोन, दो पर्स, स्मार्ट वॉच, करीब तीन हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात की चोरी कर ली थी. पीड़ित प्रतीक आनंद नंदा के आवेदन पर बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 160/2025 दर्ज किया गया था.घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) मनोज ठाकुर के नेतृत्व में SIT गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और बेलडीह बस्ती निवासी सुनील पूर्ति उर्फ मुर्गी (24) को गिरफ्तार कर लिया.
उसकी निशानदेही पर चोरी गए सभी सामान बरामद कर लिए गए. पुलिस के अनुसार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
READ MORE :Adityapur News :आदित्यपुर अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, दीपेंद्र नाथ ओझा बने अध्यक्ष
धतकीडीह से टाटा सूमो चोरी, 48 घंटे में बरामद—दो आरोपी गिरफ्त में
दूसरा मामला 11 नवंबर की सुबह करीब 3 बजे धतकीडीह सेंटर मैदान के पास खड़ी टाटा सूमो (JH-05AD-6051) की चोरी का है. वाहन मालिक शौकत हुसैन की शिकायत पर कांड संख्या 162/2025 दर्ज किया गया.SIT टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी इनपुट के आधार पर यह पता लगाया कि वाहन को कपाली से कंदरबेड़ा की ओर ले जाया गया था. तत्पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया.
घटना में शामिल दो आरोपियों—
फैजल अख्तर (20), निवासी जवाहर नगर, मानगो औरफरहान अंसारी उर्फ इमरान (18), निवासी जवाहर नगर/साकची को गिरफ्तार किया गया. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
SIT की भूमिका रही प्रभावी
दोनों मामलों में पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) मनोज ठाकुर के नेतृत्व में बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे एवं टीम के पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. त्वरित कार्रवाई से चोरी के दोनों मामलों का सफल उद्भेदन हुआ है.
READ MORE :Adityapur News :NIT जमशेदपुर के शोधार्थी अब्दुल रहमान ने किया बड़ा वैज्ञानिक विकास

