
जमशेदपुर ।
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी और छिनतई की घटनाओं के बीच सिदगोड़ा और टेल्को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों थाना क्षेत्रों की संयुक्त छापामारी में एक सक्रिय आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी नीलडीह डालमा रोड स्थित हाई टेंशन टावर के पास से की गई।


शनिवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी चोरी और छिनतई की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और कुछ के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है –
-
हरपाल सिंह उर्फ गबरु (नामदा बस्ती, गोलमुरी),
-
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी/ऋतिक/बोनी (कोयला डूंगरी),
-
मनप्रीत सिंह (न्यू बारीडीह, सिदगोड़ा),
-
माइकल मोर्बिन दास उर्फ पीयूष सिंह (पाथरडीह, धनबाद),
-
राहुल रजक (कोयला डूंगरी),
-
परमजीत सिंह उर्फ प्रेम (नामदा बस्ती),
-
गुरजीत सिंह और विशाल सिंह।
पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस, लोहे के चापड़, गुप्ती, डिफेंस स्प्रे, तीन मोबाइल फोन, एक स्प्लेंडर बाइक, एक स्कूटी, और एक नीली सेंट्रो कार जब्त की है। यह गिरोह खास तौर पर चोरी और छिनतई की वारदातों में कार का उपयोग करता था।
पूछताछ में आरोपियों ने सिदगोड़ा इलाके में एक महिला से कंगन छीनने और एक घर में चोरी करने की बात स्वीकार की है। साथ ही टेल्को थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी इन्हीं के द्वारा अंजाम दी गई थीं। सभी वारदातों में नीले रंग की सेंट्रो कार का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और मामले की जांच अब भी जारी है।