जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मंगलवार 31 मई को विश्व तंबाकू
निषेध दिवस के अवसर पर एमजीएम हॉस्पिटल परिसर में मरीजों के साथ आए परिजनों को
प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाकर तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसानों एवं अवगुणों की
जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
Jamshedpur Today News:बिष्टुपुर तुलसी भवन में 14 से 16 जुलाई तक लगेगा फैशन एक्स मेला
वीडियो देखने के उपरांत मौके पर मौजूद लोगों में से कई लोगों ने तंबाकू का सेवन कभी नहीं करने
का शपथ लिया। साथ ही संस्था के लोगों को यह आश्वासन दिया कि वे लोग भी जागरूक करने में
अपनी सहभागिता देंगे। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल
बनाने में शाखा सचिव निधि अग्रवाल कोषाध्यक्ष नीलम देबूका एवं श्वेता पसारी आदि सदस्यों का
योगदान रहा।
Comments are closed.