JAMSHEDPUR NEWS :यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टाटानगर से होकर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन चल रही है विलंब से, देखें देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट

जमशेदपुर ।
टाटानगर आने वाली कई ट्रेन 19 फरवरी को आज भी देरी से चल रही है। इन वीआईपी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस,संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल है। इन ट्रेनों में सबसे बुरा हाल दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों का है।
SOUTH EASTERN RAILWAY :आदित्यपुर स्टेशन हुआ पांच प्लेटफार्म का
खड़गपुर की ओर जाने वाली ट्रेन
नई दिल्ली से चलकर भूवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तो रिकार्ड तोड़ देरी से चल रही है। जानकारी अनूसार ट्रेन संख्या1 22824 नई दिल्ली- भूवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 16 धंटे देरी से चल रही हैय़ यह ट्रेन कल सुबह 3 बजे तक आएगी।इसके अलावे 12261 सीएसएमटी –हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से चल रही है।यह ट्रेन भी कल सुबह 4 बजे तक आएगी। ट्रेन संख्या 12444 आनंद विहार –हल्दिया एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से चल रही है।यह ट्रेन रात के आठ बजे तक आने की संभावना है। ट्रेन संख्या 22858 आनंद विहार- संतरागाछी एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे देरी से चल रही है।यह ट्रेन रात के रात के ग्यारह बजे तक आएगी। ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद – हावड़ा एक्सप्रेस करीब 3 घंटे देरी से चल रही है.यह ट्रेन दिन के 12 बजे के बाद आएगी।ट्रेन संख्य़ा 12976 आनन्द बिहार – पुरी नीलाचंल एक्सप्रेस करीब पांच घंटे देरी से चल रही है यह ट्रेन दिन के दो बजे तक आएगी। ट्रेन संख्या 18029 मुबई लोकमान्य तिलक – शालीमार एक्सप्रेस करीब दो घंटे 25 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन भी सुबह साढ़े आठ बजे के बाद आएगी।ट्रेन संख्या 20898 रांची –हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 55 मिनट देरी से चल रही है।यह ट्रेन सुबह दस बजे के बाद आएगी।वही ट्रेन संख्या 20821 संतरागाछी –पुणे हमसफर एक्सप्रेस सुबह दस बजे के बाद आएगी।यह ट्रेन बीस घंटे से अधिक देरी से चल रही है.वह ट्रेन संख्या 12869 सीएसएमटी – हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से चल रही है।यह ट्रेन सुबह दस बजे के बाद आएगी। ट्रेन संख्या 12820 आनंद विहार –भूवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटे देरी से चल रही है।यह ट्रेन सुबह चार दस बजे के बाद आएगी।

South Eastern Railways:झारखंड के इस शहर से जल्द दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात,जानिए रूट
यह ट्रेन देरी से चल रही है
जानकारी अनुसार ट्रेन संख्या 13288 आरा –दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चल रही है।यह ट्रेन सुबह साढ़े आठ बजे के बाद आएगी।वही ट्रेन संख्या 18019 झाड़ग्राम – धनबाद मेमू एक्सप्रेस 59 मिनट देरी से चल रही है।यह ट्रेन सुबह साढ़े आठ बजे के बाद आएगी।. वही 18 फरवरी को शालीमार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18030 शालीमार – मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 12 घंटे 51 मिनट देरी से चल रही है।यह ट्रेन आज सुबह साढ़े आठ बजे के बाद आएगी।वही ट्रेन संख्या 12801 पुरी – नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 9 बजे के लगभग आएगी ।
ट्रेन संख्या 68013 खड़गपुर-टाटा MEMUभी एक घंटे देरी से चल रही है।यह ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे के बाद आएगी। ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 42 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन दिन ते 11 .34 मिनट तक आएगी। वह ट्रेन संख्या 20872 ब्राह्रापूर –टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस 43 मिनट देरी से चल रही है। यह ट्रेन दिन के सवा तीन बजे तक आएगी। वह ट्रेन संख्या 22862 काटा बजी –हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही है। यह ट्रेन शाम के चार बजे तक आएगी।यह ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा – टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 8 घंटे 3 मिनट देरी से चल रही है।यह ट्रेन शाम 6.48 मिनट तक आएगी।
नोट – यात्रा करने के पहले स्टेशन से अपने ट्रेन की जानकारी जरुर ले
Comments are closed.