JAMSHEDPUR NEWS :सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने खड़ियाकोचा गांव के 26 सबर परिवारों में बांटी खुशियां

18

जमशेदपुर। पोटका प्रखंड के भाटीन पंचायत अंतर्गत पहाड़ी की तलहटी पर बसे झरिया गांव के खड़ियाकोचा में गुरुवार का दिन 26 सबर परिवारों के लिए खास बन गया, जब मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार उनके बीच सांता क्लॉज बनकर पहुंचे। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के बीच कंबल, ऊनी टोपी, स्वेटर, टॉफी, बिस्कुट, और कपड़े धोने की सामग्री का वितरण किया। जादूगोड़ा के खड़ियाकोचा में ठंड से कांपते सबर परिवारों को थोड़ी राहत मिली। बच्चों ने सांता क्लॉज की टोपी पहनकर खुशी जताई, जबकि महिलाओं ने भी खुशी से टोपी पहनकर उत्साह प्रकट किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी समिति, जमशेदपुर) के सचिव अभिेषक आनन्द ने सरकारी योजनाओं का लाभ सभी सबर परिवारों को मिल रहा हैं या नहीं इससे संबंधित मुददों पर उनसे संवाद किया गया। मुलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। सबर परिवारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने पप्पू सरदार के कार्यों की प्रशंसा की। वही पप्पू सरदार ने खड़ियाकोचा की बदहाल स्थिति, बच्चों के पास चप्पल और गर्म कपड़ों की कमी देखकर उन्होंने चिंता जताई। पप्पू सरदार ने बताया कि वे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के नाम पर 1993 से गरीबों की सेवा कर रहे हैं और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सबर बस्ती के विकास के लिए सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया। सांता क्लॉज का संदेश फैलाते हुए, पप्पू सरदार खेतों में धान काट रही आदिवासी महिलाओं के बीच भी पहुंचे और उन्हें भी टोपी और टॉफी भेंट की। महिलाओं ने खुशी से सांता क्लॉज की टोपी पहनते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More