Jamshedpur News:पंजाबी माँ बोली को दिया जाए बढ़वा सिक्खों के शादी के काड भी पंजाबी में छपने चाहिए : हरविंदर सिंह जमशेदपूरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपूरी ने जमशेदपुर के तमाम सिक्ख समाज से अपलि की है की पंजाबी हमारी माँ बोली है इसे हमेशा घर के अंदर हमेशा बोलनी चाहिए उन्होंने कहा की भाषा कोई भी बुरी नहीं होती सब भाषाओं का सनमान होना चाहिए पर जब बात माँ बोली की हो तो उसे भूलना अच्छी बात नहीं उन्होंने कहा की जब हमारे घर में किसी सिक्ख बच्चे या बच्ची की शादी हो तो उसके शादी के कार्ड भी पंजाबी में ही छपने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को मान महसूस होगा हरविंदर ने कहा की जब भी वो पंजाब जाते है तो वह मज़दूर से लेकर बड़ा कारोबारी या फिर सरकारी अधिकारी सब पंजाबी में बात करते है जो बहुत ख़ुशी की बात है हरविंदर के अनुसार जब हम देश से बाहर जाते है जेसे अमरीका ,कनाडा, तो वह के अंग्रेज अपनी भाषा में बात करते है हमें उनसे बात करने के लिए उनिकी भाषा सीखनी पड़ती है, ये बुरी बात नहीं है लेकिन हर एक सिक्ख के लिए पंजाबी उसके लिए माँ जेसी है अब आलम ये है की बाहर देशों में भी कई अंगरेजो को पंजाबी बोलते देखा जाता है उन्होंने कहा हर एक सिख का फ़र्ज़ है की वो कम से कम अपने घरों में बच्चों बड़े बुजुर्गों से पंजाबी में ही बात करे उन्होंने कहा की पंजाबी भाषा हमें हमारे गुरु साहिब साहिब ने विरासत में दी है जिसे सम्भालना हमारा फ़र्ज़ है
Comments are closed.