जमशेदपुर।
जमशेदपुर की प्रतिष्ठित संस्था पंडित चंद्रकांत आप्टे म्यूजिक फाउंडेशन दिनांक 9 एवं 10 नवंबर को दो दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन बिष्टुपुर तुलसी भवन में कर रही है इस कार्यक्रम में शहर के कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायक एवं वादक अपने कल की प्रस्तुति करेंगे दिनांक 9 नवंबर को अशोक सिंह द्वारा बांसुरी वादन और खैरागढ़ से पधारे प्रकाश बंधु द्वारा शास्त्री गायन की प्रस्तुति की जाएगी अंत में आप्टे गुरु जी की प्रतिष्ठित शिक्षा संचालित चटर्जी अपना शास्त्री गायन प्रस्तुत करेंगी तबले पर शहर के बहुत प्रतिष्ठित कलाकार श्री अमिताभ सेन स्वरूप मित्रा एवं श्री प्रदीप भट्टाचार्य जी संगत करेंगे
दिनांक 10 नवंबर को श्रीमती मौमिता मित्रा जो कोलकाता से हमारे बीच अपना शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी इसके बाद श्री सायक् बरुआ अपना सरोद वादन प्रस्तुत करेंगे तबले पर श्रीमती रत्न श्री अय्यर संगत करेगी
पंडित चंद्रकांत आपके म्यूजिक फाउंडेशन शहर के सभी शास्त्रीय संगीत प्रेमियों से आग्रह करता है कि इस कार्यक्रम में पधार कर इसे सफल बनाने की कृपा करें
Comments are closed.