Jamshedpur News : रविवार को सीजीपीसी कार्यालय में लगेगा पैन, आधार सहित अन्य सरकारी दस्तावेज त्रुटि सुधार शिविर
सभी समुदाय के लोग त्रुटि सुधार सेवा शिविर का ले सकते हैं लाभ: भगवान सिंह
जमशेदपुर।
आगामी रविवार को साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) कार्यालय में पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य जरुरी सरकारी दस्तावेजों में त्रुटि सुधार व अद्यतीकरण के लिए एकदिवसीय शिविर लगाया जायेगा।
सीजीपीसी जनसुविधा हेतु गैर सरकारी संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन (एनएसएफ) के सहयोग से शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक करेगी।
शिविर सम्बन्धी जानकारी देते हुए सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया की रविवार को जमशेदपुर के नागरिक एक छत के नीचे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आधार के साथ पैन लिंक करना, त्रुटि सुधार और अद्यतीकरण जैसी सेवा का लाभ ले सकते हैं।
भगवान सिंह का कहना है कि सभी समुदाय के लोग इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने दस्तावेजों को संशोधन व अद्यतन करवा सकते है। उन्होंने कहा सुखवंत सिंह सुक्खु कार्य संपादन के लिए अधिकृत किया गया है साथ ही साथ पूरी सीजीपीसी की टीम सहायता के लिए मौजुद रहेगी।
Comments are closed.