JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा 49 से निर्दलीय प्रत्याशी हिंदू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने भरा नामांकन

जमशेदपुर।
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा 49 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री मृत्युंजय कुमार ने दलबल के साथ जमशेदपुर डीसी ऑफिस में पश्चिम विधानसभा 49 से अपना नामांकन भरा, उनके साथ भारी संख्या में आम लोग, हिंदू जनमानस मौजूद थे, महिलाएं एवं पुरुष की भी भीड़ थी और भीड़ के बीच मृत्युंजय ने निर्दलीय नामांकन किया, सारे लोग जय श्री राम का नाम लेकर परंपरागत तरीके से उनके साथ नामांकन यात्रा में शामिल हुए और जीत की अग्रिम बधाई दी।

नामांकन करने से पूर्व मृत्युंजय कुमार ने महाराणा प्रताप चौक पर सभी सहयोगी के साथ एकत्रित हुए और महाराणा प्रताप जी का मालयार्पण किया साथ ही भीमराव अंबेडकर चौक पर भी भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर नमन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान डीसी ऑफिस के बाहर लोगों ने जय श्री राम का जयकारे की और हर हाल में मृत्युंजय को जीताने का संकल्प लिया।
इस दौरान श्री मृत्युंजय कुमार जी की कार्यों को लोगों को बीच बताया गया आने वाले दिनों में जनता भी इस चुनाव में उनके साथ देगी इसको लेकर लोगों ने हिंदुवादी नेता के रूप मे उनको विजय की अग्रिम बधाई दी।
मृत्युजय कुमार जमशेदपुर मे हिंदुत्व का चेहरा हैँ. तथा हिन्दू नववर्ष यात्रा के भव्य आयोजन के लिए पुरे कोल्हान मे जाने जाते हैँ. जमशेदपुर के हिन्दू समाज मे इनकी गहरी पैठ मानी जाती है एवं हिंदुत्व के एजेंडे पर सदा से मुखर रहे हैँ.
और आज मृत्युंजय कुमार ने नामांकन दाखिल किया इस दौरान उन्होंने चुनाव अधिकारी के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी की।