जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक में कैनवास-2021-22 (वार्षिक पत्रिका) के सफल प्रकाशन एवं विमोचन में भाग लेने वाले प्रायोजकों के लिए शनिवार को कालेज कैंपस में आभार-अर्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मानगो, जमशेदपुर से समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, एहशियन इंटरनेशनल स्कूल, महल इन, रजवाड़ा पैलेस, आयशा पेट्रोलियम, मरयम मेडिकल, राइज़िंग प्रमोटर्स प्रा॰ लिमिटेड, सुबैका ट्रेडिंग, सुबैका टील, बैस्ट स्टील, राबिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट एवं प्लेसमेंट काउंसिल, लिंक इंडिया प्रोजेक्ट्स, जे.आइ. टी .आई. इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्निकल प्रा लि, भारत इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर, अलीशान ट्रेडर्स, टूथ ज़ोन, पाली से जैतून लीफ रेस्टोरेंट, मोहम्मद शौकत अली, चाचा बुक स्टोर्स, साकची से यूनिफॉर्म हाउस, कम्प्यूटर प्लाज़ा, मुस्लिम फंड, बिस्तूपुर से अग्रवाल यूनिफॉर्म्स एवं धातकीडीह से नेशनल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रीकल डिजाइन इंजीनियर, नियोटेक्निक इंजीनियरिंग प्रा॰ लि आदि संस्थानों के प्रतिनिधि सम्मानित हुए। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने आगन्तुकों के स्वागत के साथ- साथ संस्थान के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में साल भर आयोजित सभी गतिविधियों का ब्यौरा दिया। कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी सैयद शमीम अहमद मदनी ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट सवरूप प्रदान किया एवं सभा को संबोधित करते हुए अल-कबीर पॉलिटेक्निक के द्वारा शहर एवं आस-पास के क्षेत्र में अपना एक मुकाम हासिल करने के सफर को विस्तार से बताया। आफताब आलम, प्रभारी, इंजीनियरिंग भौतिकी ने सभा का समापन धन्यवाद ज्ञापन से किया। कार्यक्रम का संचालन पी वीणाशीला राव, लैब इंचार्ज, इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार विभाग तथा श्रीमति चंदना शर्मा, व्याख्याता, कम्प्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग ने किया। सभा के अंत में सभी प्रायोजकों ने कालेज कैंपस में सभी विभागों का भ्रमण किया। इस अवसर पर ज़ियाउल मोबिन अंसारी, ट्रेशरर एवं महमूद आलम अंसारी, ट्रस्टी, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट विशेष रूप से उपस्थित थे|
Comments are closed.