Jamshedpur News :दो लाख इनामी डांस,गाना और ड्रॉइंग प्रतियोगिता  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून से

390

जमशेदपुर। नवीन कला केंद्र के द्वारा “काबुम धूम माचले”   दो लाख इनामी प्रतियोगिता के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून से शुरू हो रहा है।इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले  ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मे आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन के लिए www.navinkalakendra.in मे और ऑफलाइन के लिए कदमा स्थित कार्यालय मे आवेदन फार्म उपलब्ध है।इसके अलावा फोन नंबर 9142586872 और 8877113623 मे फोन कर सकते है। इस संबंध में नवीन कला केंद्र की डायरेक्टर मोनिका घोष ने बताया कि जमशेदपुर में इस प्रकार का प्रतियोगिता पहली बार होने जा रहा है।जिसमे मे कुल इनाम दो लाख रखा गया है। इसमे डांस, गाना और ड्रॉइंग करने वाले भाग ले सकते है।उन्होने कहा कि इसके अलावे लोकल नृत्य और सोहराय पेंटिंग को भी जगह दिया गया है। उन्होने बताया कि यह झारखण्ड के जमशेदपुर और रांची और ओडिशा के राउरकेला में होगा। फाइनल कार्यक्रम जमशेदपुर में होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More