Jamshedpur News :आपसी विवाद को लेकर गोलमुरी में चली गोली , एक घायल

177
AD POST

जमशेदपुर ।

गोलमुरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत देर रात एक ढाबा में खाना के दौरान दो गुटों में हुए मारपीट के दौरान चली गोली में एक युवक घायल हो गया है। युवक की पहचान कदमा के रहने वाले रौशन सिंह के रूप में की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे की है।घटना को अंजाम देने के बाद सारे युवक फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस दल -बल के साथ पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

AD POST

 इसे भी पढ़ें :-South East Railway :वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पहुंचा संतरागाछी,आज से ट्रायल रन शुरू

ढाबा खाने पहुंचे थे युवक

बताया जाता है कि गोलमुरी थाना अंतर्गत एम एस ढाबा में सुबह तीन बजे के लगभग कुछ युवक खाने के लिए पहुंचे थे।  इस दौरान एक और युवकों का ग्रुप खाना खाने के लिए पहुंच गया। इस बीच दोनों ग्रुप  के बीच किसी बात को लेकर बहस हो ग ई और यह बहस मारपीट में बदल ग ई। इस दौरान किसी ने गोली चला दी। इस गोली चालन में एक युवक को गोली लग गई। बताया जाता है कि इस दौरान तीन  -तीन गोलियां चलीं. इस गोली चालन के दौरान ढाबा में रखा फ्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया। गोली लगे युवक को आनन फानन में टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घायल युवक को पैर मे गोली लगी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:55